
भिलाई | मॉडल टाउन इलाके के गणेश पंडाल में हत्या की घटना सामने आई है । बताया जा रहा है कि स्मृति नगर इलाके में गणेश पंडाल के पास मृतक की एक युवक से बहस हो गई । बात इतनी बढ़ी की आरोपी ने मृतक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया । हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था ,लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया । वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई हैं जो मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । मामले की जांच में जुटी पुलिस ने हत्या के आरोपी को वारदात के कुछ घंटे बाद ही रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है । फिलाहल पूछताछ जारी है ।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम यश गुप्ता है
जो कि माॅडल टाउन स्मृति नगर का रहने वाला है । यश आज शाम को अपने तीन
दोस्तों के साथ घुमने निकला था, उस दौरान सभी ने जमकर शराब पी । शराब के नशे
में निवासी राजा और शुभम थॉमस
के बीच गर्लफ्रेंड को छेड़ने की बात को लेकर बहस हो गई थी । बताया गया कि
राजा ने शुभम की गर्लफ्रेंड को छेड़ दिया था । इसी बात से शुभम नाराज था ।
दोनों की मुलाकात स्मृति नगर गणेश पंडाल के पास हुई । मामले को लेकर दोनों
के बीच बहस होने लगी । देखते ही देखते
दो से तीन युवको ने चाकू निकालकर यश पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया ।
हमले में यश लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा । जिसे आरोपियों ने मौके पर
छोड़कर वहां से फरार हो गये । लोगों ने राजा को अस्पताल ले
जाने की कोशिश की, लेकिन खून अधिक बहने के कारण उसने ने रास्ते में ही दम
तोड़ दिया ।