बिलासपुर के रतनपुर इलाके से पुलिस ने दो मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है | दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है । पुलिस ने आरोपीयो के पास से करीब 32 हजार ररुपए नगद, 5 मोबाइल सहित करीब 18 लाख का माल जप्त किया है । फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधनियंम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जप्त मवेशियों को गौशाला भेजने की तैयारी में जुट गई है ।
जानकारी के अनुसार बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में अज्ञात लोगों के द्वारा मवेशी भरकर बूचड़खाने ले जा रहे हैं । तब मुखबिर की सूचना को बेलगहना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दाल सागर मोड़ के पास नाकेबंदी कर उन्हें पकड़ लिया । आरोपीयो ने भागने की भी कोशिस की और इस दौरान आरोपीयो की गाड़ी ने कई वाहनो को भी टक्कर मारी । सूचना मिलने पर आसपास के लोगो ने तस्करों की जमकर पिटाई भी कर दी जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । पुलिस ने बताया कि तलाशी लेने पर 23 भैंस भैंसो को कंटेनर में लोडिंग कर ले जाया जा रहा था । जिसमें से तीन की मौत हो चुकी थी ।
