अरविंद यादव [Edited By : शशिकांत साहू]
सरायपाली पुलिस ने टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनो से 50 लाख 62 हजार रुपये जब्त किए । दोनो वाहन सांरगढ से रायपुर जा रही थी ,दोनो वाहनो पर कुल 9 लोग सवार थे ,जो अपने आप को जमीन दलाल बता रहे है ,इन लोगो के पास रुपयो से संबंधित दस्तावेज नही होने पर पुलिस ने धारा 102 के तहत 50 लाख 62 हजार रुपये जब्त कर आयकर विभाग को दी सूचना ,सरायपाली थानाक्षेत्र का मामला ।
बताया जा है कि कैश बरामद करने के बाद पुलिस को जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के कारण 9 लोगों से पूछताछ की जा रही है । रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया और न ही रकम के संबंध में किसी प्रकार की वैध कागजात प्रस्तुत की किए | ये सभी लोग दुर्ग, रायपुर, भिलाई के बताए जा रहे हैं ।
