इन्दौर में इनकम टैक्स अधिकारी ने मानवता की वो मिसाल पेश की है, जिसकी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं | दरअसल इस अधिकारी शेरसिंह गिन्नारे ने एक घायल सांप के मुंह में स्ट्रॉ डालकर खुद दूसरे सिरे से स्ट्रॉ के जरिए अपने मुंह में पानी भरकर सांप को दिया और फिर उल्टी कराकर उसकी जान बचा ली । इंदौर के झलारिया गांव के बिरला स्कूल में लोगों ने एक सांप को देखा । घबराए हुए कर्मचारियों ने डर की वजह से सांप पर कीटनाशक फेंक दिया । कीटनाशक के प्रभाव से सांप बेहोश हो गया और वहीं सुस्त पड़ गया | जब इस बात का पता आयकर विभाग के अफसर शेर सिंह को चला वो तुरंत स्कूल पहुंचे । शेर सिंह गिन्नारे ने स्कूल पहुंचकर तुरंत सांप का इलाज शुरू किया । गिन्नारे ने कोल्डड्रिंक पीने वाले स्ट्रॉ की मदद से खुद के मुंह में पानी रखकर स्ट्रॉ के दूसरे सिरे से सांप के मुंह में पानी छोड़ा और धीरे-धीरे दबाव बनाने लगे | दबाव में सांप ने उल्टियां कर दी, जिससे जहरीला कीटनाशक बाहर निकल गया और सांप की जान बच गई | सांप के थोड़े से ठीक होने के बाद शेर सिंह गिन्नारे उसे जंगल में छोड़ आए ।
