बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आईबी के अफसर ने खुद को डीएसपी बताकर एक शख्स पर रिवाल्वर तान दी | लेकिन इस अफसर का रौब दिखाते हुए वहां मौजूद कुछ लोगो ने वीडियों बना लिया | इसके बाद यह पूरा मामला थाना पंहुचा | पुलिस ने आईबी अफसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है | पुलिस की जांच में पता चला कि, आईबी अफसर संतोष अपने डियूटी से नदारत है । पोस्टिंग की जगह पर जॉइनिंग ही नही दी है।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के रिंग रोड 2 में आईबी आफर संतोष और कार चालक आदित्य दुबे का कार आपस में टकरा गई | जिससे दोनों में विवाद शुरू हो गया | दोनों में देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आईबी अफसर ने खुद को डीएसपी बताते हुए कार चाक पर रिवाल्वर तान दी | लेकिन आदित्य ने इस पूरे घटना की वीडियोग्राफी कर ली । वीडियो में साफ दिख रहा है कि खुद को डीएसपी बताने वाले इस अफसर ने बंदूक दिखाते हुये गोली मारने की बात कही। पूरा मामला थाने पहुंचा और आरोपी आईबी अफसर संतोष बंजारे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।

