अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति की बेरोजगारी उसकी शादी नहीं होने का कारण बनती हैं । लेकिन जरा सोचिए कि अगर व्यक्ति की नौकरी ही उसकी शादी नहीं होने का कारण बने तो काया होगा । ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद के चारमीनार पुलिस स्टेशन में तैनात 29 वर्षीय सिद्दांथी प्रताप के साथ जो कि आरक्षक पद पर कार्यरत हैं । पुलिस के एक आरक्षक ने अपने पद से मात्र इसलिए इस्तीफा दे दिया ,क्योंकि उसकी शादी नहीं हो पा रही थी | वे अपनी शादी नहीं होने से वो काफी परेशान थे | बताया जाता है कि आरक्षक 24 घंटे की ड्यूटी पर रहता है । परिवार वालो से मिलने का भी उनके पास समय नहीं रहता है | बताया जा रहा है कि इसी वजह से लडक़ी वाले शादी का प्रस्ताव ठुकरा देते हैं । इससे परेशान होकर आरक्षक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।
जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय सिद्दांथी प्रताप ने हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह बताई है । उनके मुताबिक 24 घंटे की नौकरी, कोई भी साप्ताहिक अवकाश नहीं होना और नाम मात्र का प्रमोशन उनके इस्तीफे की मुख्य वजह है । सिद्दांथी ने आगे लिखा है कि पुलिस की नौकरी बहुत मुश्किल है, ये सब जानते हैं । इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद मैंने साल 2014 में पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी, लेकिन पांच साल में मुझे कोई भी प्रमोशन नहीं मिला । सिद्दांथी ने बताया कि मैं पिछले एक साल से शादी करने की कोशिश कर रहा हूं । मैं हैदराबाद से दो संभावित दुल्हनों से भी मिला, लेकिन उन्होंने एक आरक्षक के रूप में मेरी नौकरी के कारण मेरे प्रस्ताव को मना कर दिया । इसलिए मैंने नौकरी छोडऩे का फैसला किया ।
वहीं हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने विभाग को ये निर्देश दिया है कि सिद्दांथी प्रताप की काउंसिलिंग कराई जाए, ताकि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकें । इस पर सिद्दांथी का कहना है कि मैं पहले नौकरी छोडऩे का निश्चय कर चुका था, लेकिन जब से आयुक्त ने मुझे काउंसिलिंग से गुजरने के लिए कहा है, मैं अभी तक नौकरी छोडऩे का अपना मन नहीं बना पाया हूं ।
