लोकतंत्र के इस महापर्व का साक्षी सभी बनना चाहते हैं । इसी का कारण है कि मतदान केन्द्रों में तरह-तरह के नजारें देखने को मिलते हैं । नई मिशाल पेश करने मतदाता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं | कहीं न कहीं से एक नई मिशाल को पेश करने तस्वीर देखने को मिल रही है | एक ताजा तस्वीर राजनांदगांव लोकसभा सीट के डोगरगांव से आई है | डोंगरगाव के मतदान केन्द्र में एक दुल्हन सोला सिंगार कर मतदान करने आई थी । दुल्हन काफी खुश थी । मतदान के बाद वह अपनी सहेली के साथ स्याही लगी हुई ऊंगली दिखाते हुए फोटी खींचवाई । उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर विवाह |
उधर कांकेर में दुल्हन को लेकर मतदान करने पहुंचा दुल्हा | बुदेली के मतदान केंद्र में पहुंचे दूल्हा दुल्हन अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए कहा राष्ट्रहित के लिए सबको करना चाहिए | किसी भी परिस्थिति में सबसे पहले मतदान का दिया संदेश | नवविवाहित जोड़ा मतदान केंद्र में बेहद खुश नजर आए | हाथों में वोटर आईडी और मतदाता पर्ची लिए मतदान केंद्र पहुंच गए | केंंद्र में ये जोड़ा आकर्षण का केंद्र बन गया | लोग इन्हें ही देखने लगे और सब इनकी सराहना करने लगे | ।



