रायगढ़ | ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से 110 नग सोने का बिस्किट बरामद, लगभग 5 करोड़ रुपए कीमत के हैं सोने के बिस्किट । दो आरोपी भी हिरासत में । सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग उड़ीसा की टीम ने की कार्रवाई । उड़ीसा के झारसगुड़ा स्टेशन की घटना, दो युवक हिरासत में ।
टीम ने दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है । पूछताछ में पता चला कि गोल्ड को कोलकाता से मुंबई ले जाया जा रहा था । सूचना पर सेंट्रल एक्साइज और कस्टम विभाग ओडिशा की टीम ने मिलकर ये कार्रवाई की है । ओडिशा के झारसुगड़ा स्टेशन में जब्त गोल्ड के साथ टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है । दोनों से टीम पूछताछ कर रही है ।
