जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज दोपहर विद्युत करेंट की चपेट में आ जाने से बगीचा नगर पंचायत की महिला कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि नगर पंचायत की महिला कर्मचारी श्रीमती रूकमणी बाई अपने घर पर थी। इस दौरान गीले कपड़े सुखाते समय विद्युत करेंट की चपेट में आ जाने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद इस घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। बगीचा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
