दंतेवाड़ा | नक्सल मोर्चे पर दंतेवाड़ा पुलिस को एक और कामयाबी मिली है । सर्चिंग के दौरान अलग अलग क्षेत्र से दो ईनामी नक्सली हुए गिरफ्तार । इन दोनों नक्सलियों पर एक एक लाख का इनाम घोषित है । गिरफ्तार नक्सली सन्नू मंडावी डीकेएमएस अध्यक्ष है और सीएनएम कमांडर माडवी लिंगे को भी पुलिस ने गिरफतार किया है । दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी बारसूर और किरंदुल से हुई है । इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने नक्सली बैनर और पटाखे बरामद किए हैं । मुखबिर की सूचना पर इनकी गिरफतारी हुई है । दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस पुष्टि की |
वही सुकमा में सुरक्षाबलों नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया | जवानो को नुकसान पहुंचाने के लिया नक्सलियों द्वारा लगाए गए 20 किलो का IED सुरक्षाबलों ने बरमाद किया है | बताया जा रहा है IED चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तिमेलवाड़ा और पुसवाड़ा के बीच मिला है । इसके बाद जवानो ने IED को सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया |

