
उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ | सीएमओ तिराहा से लेकर उर्दना पुलिस लाइन तक की जर्जर सडक़ को लेकर आज ट्रेलर मालिक संघ ने एकजुट होकर चक्काजाम किया और जिंदल उद्योग प्रबंधन को चेताते हुए तत्काल जर्जर सडक़ को ठीक करने का अल्टीमेटम दिया ।
जानकरी के मुताबिक लंबे समय से सीएमओ तिराहा से लेकर उर्दना पुलिस लाइन तक सडक़ काफी खराब है | जिसके चलते आए दिन वाहनों से दुर्घटना होनें के साथ-साथ वाहन चालक भी खासे परेशान होते हैं । इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने विधायक के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों को इस सडक़ की हालत सुधारने के लिए गुहार लगाई थी | लेकिन लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी इस पर किसी का ध्यान नही जा रहा था | खुद वाहन मालिक भी रोजाना होने वाली छोटी बडी दुर्घटना से परेशान हो रहे थे । इसी के चलते आज ट्रेलरमालिक संघ ने सीएमओ तिराहा पर चक्काजाम करते हुए फिर से 15 दिन का अल्टीमेटम जिंदल प्रबंधन को दिया है ।
ट्रेलर मालिक संघ के आंदोलनकारियों के प्रमुख अशोक अग्रवाल, आशीष यादव का कहना है कि जिंदल की मनमानी के चलते यह सडक़ बद से बदतर हो गई है | बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं के बावजूद भी जिंदल प्रबंधन इसकी हालत पर कोई पहल नही कर रहा आंदोलनकारियों का यह भी कहना है कि समय रहते अगर सडक़ का सुधार कार्य नही किया जाता तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा । वे इस बात को मानते हैं कि ओवरलोड के चलते भी सडक़ की हालत खराब होती है लेकिन उन्होंने खुद संकल्प लिया है कि ओवर लोड वाहन नही चलाएंगे । यातायात डीएसपी ने भी माना कि सडक़ की हालत वाकई खराब है । समय-समय पर यहां दुर्घटनाएं भी होती है और इसको लेकर जिंदल प्रबंधन अल्टीमेटम दिया गया है ।