Saturday, October 5, 2024
HomeEntertainment"छत्तीसगढ़िया बाबू" का संबलपुरी गाना YouTube पर मचाया तहलका, बार-बार देखा जा...

“छत्तीसगढ़िया बाबू” का संबलपुरी गाना YouTube पर मचाया तहलका, बार-बार देखा जा रहा वीडियो |

छत्तीसगढ़ के बेटे ने बढ़ाया ओडिशा में छत्तीसगढ़ का मान |  जी हां साथियों आपने सही सुना राजन कर जोकि एक लोक गायक हैं और अपने छत्तीसगढ़ी गानों की वजह से “छत्तीसगढ़िया बाबू ” नाम से से नाम से से जाने जाते हैं  | उन्होंने इस बार ओडिशा में जाकर एक बहुत ही अच्छा संबलपुरी गीत बनाया है जो खूब धूम मचा रहा है |  राजन कर अपनी शानदार सिंगिग के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी उन्होंने अपने नए गाने से धमाल मचा दिया है | राजन कर के नए एल्बम का “पगली से प्यार ” है | इस गाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है | लोगों को यह  वीडियो खूब पसंद आ रहा है | आप इस वीडियो को  Western orrisa music यू ट्यूब चैल पर भी देख सकते है | 

  महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम अंकोरी में रहने वाले राजन कर जी जी को बचपन से ही संगीत का जुनून था |  एक गायक के तौर पर उन्होंने अपना पहला छत्तीसगढ़ी एल्बम  “हमन छत्तीसगढ़िया बाबूजी ” भाग रिलीज किया था | जिसने काफी धूम मचाई थी | उसके बाद उन्होंने एक दोऔर गाने बनाए और फिर बाद में ” छत्तीसगढ़िया बाबू भाग दो ”  भी रिलीज रिलीज किया ,  उसे भी दर्शकों द्वारा सराहा गया था | उनके इस गाने पर विदेशो से भी रिएक्शन आया था | 

बतादें कि राजनकर गायक होने के साथ ही साथ साथ एक  शिक्षक भी हैं एवं बस्तर जैसे सुदूर क्षेत्र में 2 साल तक अपनी सेवा दे चुके हैं तथा वर्तमान में वह अपने गृह जिले में अपनी सेवा दे रहे हैं  | राजन कर के मुताबिक शिक्षा तो शिक्षा शिक्षा होती है चाहे वह पढ़ाना हो हो या संगीत हो या संगीत हो दोनों ही माध्यम माता सरस्वती तक ही जाते और मैं खुश हूं कि मैं दोनों प्रकार से मां सरस्वती की सेवा एवं लोगों का मनोरंजन एक साथ कर पा रहा हूं | उन्होंने बताया कि उनका एक महत्वकांखी प्रोजेक्ट अभी आने वाला है इस गीत का नाम ” बसना वाली टूरी ” होगा जिसे उन्होंने खुद लिखा है तथा इसका संगीत सूरज महानंद जी ने सजाया है एवं यह गीत एवीएम स्टूडियो से रिलीज होगा |

https://youtu.be/i610saqfw8w


SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img