मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए मंत्री अमरजीत भगत के आने के बाद मंत्रियों के प्रभार में आंशिक बदलाव करते हुए मंत्रियों को नए जिलों की जिम्म्मेदारी दी गई है | पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अब टी.एस. सिंहदेव जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा और मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री बनाया गया है । इसी प्रकार गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को बिलासपुर और गरियाबंद जिले की जिम्मेदारी दी गई है | वही आवास एवं पर्यावरण तथा वन मंत्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और दुर्ग जिले, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा धमतरी और महासमुन्द जिले, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया सरगुजा और कोरिया जिले तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया बेमेतरा और कवर्धा जिले की प्रभारी मंत्री होंगी ।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार कांकेर, नारायणपुर और कोण्डागांव जिले, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर जिले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जशपुर और बालोद जिले के प्रभारी मंत्री होंगे ।
पहली बार सचिवों का प्रभार बदला
गौरतलब है कि नयी सरकार बनने के बाद पहली बार सचिवों का प्रभार बदला गया है, सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए 19 सचिवों और विशेष सचिवों को लेटर जारी कर दिया है | आदेश के अनुसार सीके खेतान बलौदाबाजार एवं राजनांदगांव जिले की प्रभार दिया गया है, वही आरपी मंडल को बिलासपुर, रेणु पिल्ले, धमतरी और कबीरधाम, मनोज पिंगुआ सरगुजा और सूरजपुर, मनिंदर कौर द्विवेदी रायपुर, इसके साथ ही सुबोध सिंह को बलरामपुर और कांकेर जिले का प्रभार दिया गया है | इसी तरह निहारिका बारिक को बालोद और गरियाबंद की कमान सौपा गया है | जबकि डीडी सिंह को जशपुर, टीसी महावर सुकमा और नारायणपुर, शहला निगार कोंडागांव, कमलप्रीत सिंह जांजगीर, रीता शांडिल्य महासमुंद, सिद्वार्थ कोमल परदेशी बस्तर, रीना बाबा कंगाले बेमेतरा और मुंगेली, अविनाश चंपावत कोरबा, निरंजन दास कोरिया, आर प्रसन्ना दंतेवाडा और बीजापुर, अम्बलगन पी रायगढ़ तथा अलरमेल मंगई को दुर्ग जिले का प्रभार दिया गया है |
