रायपुर / छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की लड़ाई से व्यथित होकर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। चेम्बर के नाम से जारी वाट्सएप संदेश में श्रीचंद सुंदरानी द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने का संदेश वायरल हुआ है। 16 साल महामंत्री, 8 साल अध्यक्ष और 5 साल संरक्षक रहने के बाद सुंदरानी ने यह इस्तीफा दिया है । वाट्सएप संदेश में श्रीचंद सुंदरानी ने लिखा कि चेम्बर के गठन को 60 साल हो चुके हैं। पिछले 27 साल से मैं स्वयं चेम्बर का पदाधिकारी रहा हूं। हमारे वरिष्ठ ने बहुत मेहनत करके चेंबर की साख बनाई है। चेंबर की साख को तार-तार किया जा चुका है। इस स्थिति में मैं संरक्षक पद पर रह कर मेरी मातृ संस्था का संरक्षण नहीं कर पा रहा हूं, इस लिए मैं संरक्षक पद से मुक्त होना चाहता हूं।
