भिलाई / भिलाई के खुर्पीसार थाना क्षेत्र में एक चार साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पडोसी के यहां टीवी देखने गई मासूम के साथ आरोपी जयराम ने मौका पाते ही अनाचार किया और फिर फरार हो गया। डरी सहमी मासूम बच्ची किसी तरह घर पहुंची और आपबीती अपनी मां को बताई | जिसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाया | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी के पड़ोसियों ने बताया कि वो बीएसपी में ठेका मजदूरी करता है। आरोपी हमेशा से संदिग्ध प्रवृति का रहा है।
खुर्सीपार थाना प्रभारी भूषण एक्का के मुताबिक घटना 15 मई की है। चार वर्षीय पीड़िता अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान 35 वर्षीय जयराम ने उसे चॉकलेट देने के बहाने अपने घर बुलाया | जब बच्ची टीवी देखने में मशगूल हो गई , तब आरोपी ने मौका पाकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता रोती हुई अपने घर पहुंची। जहां उसकी मां ने रोने का कारण पूछा तो उसने अपनी तकलीफ के बारे में अपनी मां को बताया। इसके बाद मामला खुला। पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करके पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।