चित्रकोट / छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए 12वें चरण की मतगणना खत्म हो गई है। कांग्रेस के राजमन बेंजाम 11922 वोटों की बढ़त के साथ बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। उन्हें अब तक 47376 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को 11922 वोट मिले हैं। मतगणना शुरू होने के बाद से ही राजमन बेजाम लीड बनाए हुए हैं, जो लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में मान सकते हैं कि कांग्रेस चित्रकोट में क्लीन स्वीप की ओर है। दंतेवाड़ा उपचुनाव के बाद अब चित्रकोट विधानसभा सीट भी भाजपा के हाथ से जा रही है।
