घरघोडा थाना प्रभारी ने पद से दिया इस्तीफा , एसपी के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा ,कोयला तस्करों के उपर कार्रवाई के बाद हुई थी राजनीति |

0
5

उपेंद्र डनसेना रायगढ़. [Edited By: शशिकांत साहू]      

घरघोडा ब्लाक में बीते कई माह से कोयला तस्करों के बढते आतंक से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहत कर्मचारियों के उपर जब दबाव बनाया तो उसे राजनीति रंग देते हुए कोयला तस्करों ने घरघोडा थाना प्रभारी मनीराम राठौर के स्थानांतरण को लेकर ऐसी अफवाह फैलाई की पीडि़त थाना प्रभारी ने अपना लिखित इस्तीफा पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया । अचानक बदले इस घटनाक्रम से पूरे प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया | घरघोडा थाना प्रभारी के इस्तीफे को लेकर देर रात पुलिस अधीक्षक ने न केवल मामले को सुलझाया बल्कि थाना प्रभारी मनीराम राठौर को भी समझाईश देते हुए उनका स्थानांतरण रैरूमा चौकी प्रभारी के रूप में करने के आदेश जारी किए ।  इस्तीफे से पहले मनीराम राठौर का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक ने रायगढ़ कर दिया था | इसको लेकर थाना प्रभारी ने यह माना कि उन्होंने कोयला तस्करों पर बडी कार्रवाई कर दी थी | लंबी नौकरी के बाद इस तरह के दबाव से उनको मानसिक अघात पहुंचा है | इसलिए वे अपने पद से इस्तीफा देकर पुलिस की नौकरी  तत्काल प्रभाल से छोड रहे हैं ।

अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए मनीराम राठौर ने बताया कि बीते दो दिनों के भीतर कोयला तस्करों ने यह अफवाह फैलाई थी कि उनके उपर कार्रवाई होनें से उनका स्थानांतरण करवा दिया गया है | कोयला तस्करों को जो पकड़ेगा तो अपने राजनीतिक अकाओं का सहारा लेकर जो भी थाना प्रभारी घरघोडा आएगा उसको कोयला तस्करों से दूर रहना पड़ेगा । मनीराम राठौर बताते हैं कि उनका स्थानांतरण होते ही कोयला तस्कर यह प्रचारित कर रहे थे कि उनके उपर कोयला पकडऩे के साथ-साथ वाहन राजसात करने की जो कार्रवाई की गई थी | उससे उनका स्थानांतरण दबाव डलवाकर करवाया गया है , ताकि दोबारा कोई पुलिस का अधिकारी उनके उपर कार्रवाई न कर सके । मनीराम राठौर का यह भी कहना था कि पुलिस की नौकरी करते हुए उन्हें काफी साल हो गए हैं और 59 साल की उम्र होनें के बाद इस प्रकार का व्यवहार उनके साथ किया जा रहा है | जिससे वे मानसिक तौर पर परेशान हैं इसलिए उन्होंने अपना लिखित इस्तीफा पुलिस अधीक्षक के पास भेजा था | लेकिन देर रात पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने जब बात की तब उनकी बात को मानते हुए अपने इस्तीफे की बात वापस ले ली है | तथा उनका स्थानांतरण रैरूमा चौकी बतौर प्रभारी के रूप में किया गया है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल का कहना था कि घरघोडा थाना प्रभारी मनीराम राठौर का इस्तीफा उन्हें कल देर शाम तक नही मिला था | उनके इस्तीफे की अफवाह जबरन कुछ लोग फैला रहे है, पुलिस महकमे में इस प्रकार की बातें नही होती और मनीराम राठौर का स्थानांतरण घरघोडा से दूसरी जगह कर दिया गया है ।