धमतरी | जिले के कुरुद क्षेत्र के ग्राम भैसबोड़ में ग्रामीण सुरक्षा समिति का गठन किया गया है । जिसमे युवाओं की टीम को गांव में होने वाले आपराधिक कार्यो को रोकथाम करने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्हें निर्देश दिया है कि कानून के दायरे में रहकर काम करें । समिति में सरपंच ,युवा, बुजर्ग और महिलाओं को भी समिति में स्थान दिया जाएगा । यह समिति गांव के लोगों की ही होगी । इसका पुलिस के साथ तालमेल रहेगा । समिति के सदस्य गांव में होने वाले जुआ, अवैध शराब बिक्री, महिलाओं पर छींटाकशी, तनाव और अन्य गंभीर अपराधों की जानकारी पुलिस को देंगे । पुलिस जानकारी के आधार पर अपराधियों को पकड़ने और अपराध को समय से पहले रोकने की कोशिश करेगी ।
दरअसल पुलिस अपने सूचना तंत्र को मजबूत करना चाहती है । समय पर सूचना नहीं मिलने से कई अपराधी फरार हो जाते हैं, जिसके रोकथाम पुलिस करना चाहती है । एक साथ अन्य सामाजिक बुराइयों की जानकारी लेकर इसका निदान करने में लगी है । सर्व सम्मति से भोजराम विश्वकर्मा को ग्रामीण सुरक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है | वही रवि कुमार साहू उपाध्यक्ष बनाया गया है | इस दौरान सरपंच कामता साहू, ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष होमेन्द्र साहू ,खिलेश ,दुलरवा साहू, तजेंद्र साहू , रेवाराम , मनीष कुमार , सुरेंद्र कुमार , नीलकंठ , धनेशर ,उमेश ,वीरेंद्र कुमार , भूपेंद्र कुमार, ओमेश , उपेंद्र योगेश ,दिनेश कुमार , धर्मेंद्र व टेमन आदि शामिल थे |
इस दौरान समिति के सदस्यों को बिरेझर पुलिस थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने नियम कानून की जानकारी देते हुए ग्राम सुरक्षा समिति के कार्यो व कर्तव्यों की जानकारी दी ।हेमंत पटेल ने कहा कि अपराधी तत्वों में भय के लिए इतना ही पर्याप्त है कि पुलिस या उसका प्रतिनिधि वहां उपलब्ध हो । थाने में सीमित स्टाफ होने के कारण पुलिस हर जगह उपलब्ध नहीं हो सकती, इसलिए यह जरूरी है कि ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य पुलिस का सहयोग करें । उन्होंने बताया कि समिति का पुलिस के साथ ताल-मेल होने से अपराध को गंभीर होने से पूर्व ही रोकने मे कामयाबी मिलेगी |

