गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है | नक्सलियों ने एक तेंदूपत्ता गोदाम में आग लगा दी है | घटना बुधवार रात की बताई जा रही है | घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई | फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है | पूरी घटना मैनपुर इलाके की है |
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने तकरीबन रात 12 बजे मैनपुर से लगे नाऊमुडा गौदाम में आग लगा दी | आग की वजह से गोदाम में रखा लगभग 15 हजार तेंदूपत्ते का बोरा जलकर खाक हो गया है | घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद पुलिस मौके पर पहुंच गई | साथ ही आग बुझाने का काम भी शुरु कर दिया गया है | अभी भी फायर ब्रिग्रेड की मदद से आग बुझाने का काम जारी है | वहीं पुलिस ने मौके से नक्सलियों के बैनर और पोस्टर भी बरामद किए है | पुलिस के मुताबिक मैनपुर नक्सल डिविजन कमेटी ने इस वारदात को अंजाम दिया है | साथ ही नक्सलियों द्वारा गोदाम के तीन चौकीदारों को भी बंधक बना लिया गया था | हालांकि इन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया बताया जा रहा है कि आग में जलकर खाक हुए तेंदुपत्ता से करीब 1.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। गोदाम नंबर 3 में ठेकेदारों के अलावा सरकारी पत्ता भी रखा हुआ था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं आग बुझने के बाद बचे हुए तेंदुपत्ता के बोरों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का भी काम किया जाना है। वहीं पुलिस की ओर से इसको लेकर पूछताछ भी जारी है।
