Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhVIDEO: खरखरा डेम में पिकनिक मनाने आए दो युवक डूबे, दो की...

VIDEO: खरखरा डेम में पिकनिक मनाने आए दो युवक डूबे, दो की बहादुर लड़की ने बचाई जान, तीसरा तैरकर निकला बाहर |

किशोर साहू  [Edited by: ऋतुराज वैष्णव ]

बालोद / बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक में स्थित खरखरा जलाशय के डुबान में नाव पलटने से एक नावी सहित चार युवक डेम में डूब गए, जिसमें  नावी सहित दो युवकों को बाहर निकाला गया, तो वही दो अब भी डैम में डूबे हुए हैं | जानकारी के मुताबिक खरखरा जलाशय में सैर करने पहुंचे  पांच लोग नाव के माध्यम से मछली पकडऩे जलाशय में उतरे थे और दुर्घटना घट गई। घटना के बाद तीन लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया । वहीँ डूबने की आशंका में दो युवकों की गोताखोरों ने तलाश की, पर उनका कहीं पता नहीं चल पाया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार की शाम 6 बजे के आसपास की है। जहां दुर्ग से निजी वाहन से पांच लोग पिकनिक मनाने पहुंचे हुए थे। जहां सभी पिकनिक मनाने के बाद जलाशाय घूमने लगे। जलाशय में रखा मछली पकडऩे वाले नाव में चढ़ कर जलाशय के अंदर चले गए। इसी दौरान अचानक बीच जलाशय में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। चश्मदीदों की माने तो डेम के दूसरे छोर में बने किले से घूम के वापसी के दौरान नाव अनबैलेंस होकर पलट गया, और चीखपुकार मंच गई | घटना के बाद युवकों की खोजबीन की गई लेकिन रात ज्यादा होने के चलते तलाशी अभियान को रोकना पड़ा | लेकिन सुबह वापस पुलिस सहित मछुवारों की मदत से तलाश जी जा रही है , लेकिन युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया है |  इस घटना में परविंदर, टिकेश्वर, बिसौहा ने तैरकर अपनी जान बचा ली, पर देवनाथ सोनकर जो दुर्ग के रहने वाले है और रिंकू का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दोनों जलाशय में डूब गए हैं जिससे उसकी मौत होने की संभावना है।      

https://youtu.be/NXawdh9mq4o

RITURAJ VAISHNAV
RITURAJ VAISHNAVhttp://www.newstodaycg.com
Rituraj Vaishnav rituraj.vaishnav@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img