
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। जिले में एस ई सी एल की कुसमुंडा कोयला खदान के भीतर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया । यहां कोयला डिस्पैच में लगी एससीसी कंपनी की ट्रक ने खदान से बाहर आ रहे एक एसईसीएल कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी । एसईसीएल कर्मी शिवराम पटेल जो कि सॉवेल ऑपरेटर है । वह आज दोपहर करीब दो बजे अपनी एक्टिवा में सवार होकर माइंस से बाहर आ रहे थे । इसी दौरान कोयला लोड के लिए कैम्प से रवाना हुई ट्रक (सीजी 12 एजेड 6840) ने शिवराम को अपनी चपेट में ले लिया । ट्रक की टक्कर से शिवराम पटेल दूर छिटक गए , जबकि उनकी एक्टिवा ट्रक के पहिये के नीचे आ गई । इस दुर्घटना के बाद मौके पर खदान कर्मियों का हुजूम उमड़ पड़ा । शिवराम को पैर और बांह के साथ ही काफी अंदरूनी चोटे आई है । उन्हें सहकर्मियों ने विभागीय अस्पताल रवाना किया जा रह है । बताया जा रह है की इस दुर्घटना से गुस्साए भीड़ ने मौके पर क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार खदान के भीतर सुरक्षा मानकों को एसईसीएल के द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा है । यहाँ भारी वाहनों और दुसरे बड़े ऑपरेटिंग मशीनों के लिए खदान तक पहुँचने के लिए अलग मार्ग निर्धारित है, लेकिन भोजनावकाश और शिफ्टिंग छूटने के दौरान सभी छोटे-बड़े वाहन एक ही लेन में आ जाते है, जिससे हर वक़्त गंभीर हादसे की आशंका बनी रहती है । आज की घटना भी इन्ही वजहों से सामने आई है । एसईसीएल प्रबंधन को चाहिए की बड़े वाहन और छोटे वाहनों के लिए पृथक व्यवस्था की जाए व जिन जगहों पर दोनों लेन मिलते है, वहां सुरक्षाकर्मी की तैनाती की जाये ताकि हादसों पर लगाम लगाया जा सके ।