उपेन्द्र डनसेना [Edited By:शशिकांत साहू]
रायगढ़ । घर में अपनी दीदी के साथ सो रही किशोरी से सामुहिक अनाचार करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि थाना घरघोड़ा में 15 वर्षीय बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर गांव के गोचरण राठिया, संजय राठिया, सुगन साय राठिया, नुतन राठिया, माधव राठिया 17 अपै्रल की रात्रि घर घुसकर जान से मारने की धमकी देकर बलात संभोग करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । बालिका ने बताया कि 17 अपै्रल को इसके मां और पिताजी रात्रि करीब 08 बजे खेत के धान फसल व मवेशियों की रखवाली करने गये थे। घर में बालिका अपने दीदी के साथ घर का दरवाजा बंद कर सो रही थे कि रात्रि करीब 10 बजे गांव के गोचरण राठिया, संजय राठिया, सुगन साय राठिया, नुतन राठिया, माधव राठिया दरवाजा को धक्का देकर तोड़ते हुए घर अंदर घुस आये, इसकी दीदी पीछे के दरवाजे से भाग गयी तथा बालिका अलमारी के पीछे छिप गई जिसे गोचरण राठिया पकड़कर बाहर निकाला और मारने पीटने की धमकी दिया फिर गोचरण राठिया, संजय राठिया, सुगन राठिया ने बलपूर्वक बालिका के साथ दुष्कर्म किये । उसी समय घर के बाहर मोटर सायकल के आने की आवाज सुनकर सभी आरोपी घर से भाग गये । घटना की रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 376(डी)आईपीसी 4,6 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है । रिपोर्ट के चंद घंटे बाद ही सभी आरोपी गोचरण राठिया (26 वर्ष), संजय राठिया (19 वर्ष), माधव राठिया (21 वर्ष), सुगन राठिया (21 वर्ष), नुतन राठिया (19 वर्ष) को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।
