राजिम | एक कार नहर में गिर गई , कार में सवार लोग पिकनिक मनाने जा रहे थे | गनीमत ये रही कि कार सवार सभी लोग बच गए | घटना रायपुर से सटे राजिम इलाके के तौरेंगा और सांकरा के बीच अंधे मोड़ पर बनी नहर में पर्यटक स्थल जतमई घटारानी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे बिलासपुर के युवक-युवतियों की कार नहर में गिर गई । बताया जाता है कार में कुल पांच लोग सवार थे | हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को किसी तरह से बचाया गया | बतादें कि इससे [पहले भी इस अंधे मोड़ पर पहले कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं ।
पर्यटक स्थल जतमई घटारानी मंदिर दर्शन का छुट्टी के आनंद लेने जा रहे सैलानियों की कार सांकरा-तौरेंगा के बीच बनी नहर में दोपहर 12 बजे गिर गई । स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को किसी तरह से बचाया गया | हालांकि किसी को चोट नहीं आई है । कार को ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से बाहर निकाला गया । बहरलाल घटना की सूचना थाने में भी नहीं दी गई, जिसके कारण लोगों के नाम नहीं पता चल सका हैं ।
