कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरो पर , प्रत्याशी चयन के लिए भराए जा रहे है फॉर्म |

0
7

विधान सभा जितने के बाद कांग्रेस अब लोकसभा में पुरे ग्यारह सीट जितने का लक्ष्य रखा है | इसके लिए कांग्रेस तैयारी में जुट गए है , लगतार  इन दिनों बैठकों का दौर जारी है | बैठको में  कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व भी शामिल हो रहें हैं । जहां इन बैठकों में लोकसभा जीत की रणनीति बनाई जा रही है | 


प्रत्याशी चयन के लिए भराए जा रहे है फॉर्म 

      दूसरी तरफ प्रत्याशी चयन के लिए फॉर्म का साहारा लिया जा रहा है । कांग्रेस विधायकों  एवं कार्यकर्ताओ से फार्म भरवाया गया है । इसमें उन्हें अपने ना मनपंसद लोकसभा उम्मीदवार का चुनाव करने का मौका दिया गया है । इस फॉर्म को पूर्णत: गोपनीय रखा गया है |  बताया जा रहा है कि जिस भी नाम का चुनाव सबसे अधिक होगा उसे  ही कांग्रेस  लोकसभा की टिकट देगी |  इसके तहत लोकसभा के लिए दो संभावित प्रत्याशियों के नाम फॉर्म में डाले गए है ।