भिलाई | भिलाई के सुभाष नगर में छटवी कक्षा के स्टूडेंट ने इसलिए खुदखुशी कर ली , क्योंकि पिता ने उसे डांट दिया | दरअसल 13 वर्षीय बेटे योगेंद्र का पिछली क्लास में पर्सेंटेज कम आया था , इसके मद्देनजर पिता किशुन राम ने उसे कहा कि स्कूल खुलने वाला है पढ़ाई करो बोलकर थोड़ा फटकार लगा दिया | पिता की फटकार योगेंद्र को नागवार गुजरी और वह कमरे में जाकर गमछे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया | परिजनों की नजर जब योगेंद्र पर पड़ी तो उन्होंने फौरन उसे फंदे से नीचे उतार अस्पताल ले जाया गया | लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | घटना के बाद से पुरे परिवार सदमे में है |
पुलिस के अनुसार पिता के डांट से योगेन्द्र घर में खाना नहीं खाया । परिजन खाना खाने के लिए बोले, लेकिन उसने कहा कि भूख नहीं है । पुलिस ने बताया कि योगेंद्र सोने जाने की बात कहकर कमरे में चला गया | इसके बाद उन्होंने फांसी का फंदा बनाकर उसमे झूल गया | उन्होंने बताया कि जब तक परिजनों की नजर पड़ी तब तक मासूम की हालत बेहद नाजुक हो गई थी । फंदे से उतारकर उसे अस्पताल ले गए पर उसकी सांस थम गई । बहरहाल पुलिस मामले में मार्ग कायम कर लिया है |
