दंतेवाड़ा | लोकतंत्र यूँ ही नही “लोकतंत्र” कहलाता है साहब | जनता का जनता के लिए जनता द्वारा संचालित व्यवस्था । यह इतना ख़ूबसूरत है और मज़बूत भी कि, कोई कवायद इस मज़बूत ख़ूबसूरती को ज़रा सी ठेस नही पहुँचा सकती । दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं | कांटो से भरे जंगल और नदी पार कर वोटिंग करने पहुंच रहे हैं | रास्ते में पड़ रहे कठिनाइयों और नक्सलियों से उन्हें कोई भय नहीं हैं | औसत गति से हो रहे मतदान को लेकर यह एक बेहतर खबर है कि अभी तक हिंसा की छूटपूट खबर तक नही आई है । लेकिन इस भी बेहतरीन यह है कि, नक्सलीयों के गढ़ क्षेत्र के रुप में पहचाना जाने वाला दंतेवाड़ा में बैलेट हर बुलेट पर भारी पड रहा है । सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 25.16 प्रतिशत मतदान हो चुका है. यह मतदान शाम 3 बजे तक होगा |
नक्सलगढ़ में मतदाताओं की मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी हुई है और काफी उत्साह भी दिख रहा है | चाहे वो महिलाएं हो, पुरुष हो या फिर युवा वोटर हो सभी जो कभी नक्सलियों के डर से घर के बाहर निकलने से कतराते थे, आज वो अपने मत का प्रयोग करने के लिए आगे बढ़ रहे है | जिससे मतदान का प्रतिशत में बढ़ता दिखाई दे रहा है | इसी बीच खबर ये भी है कि भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने गदापाल के मतदान केंद्र में मतदान किया है। वहीं जिले के कलेक्टर टोपेश्वेर वर्मा ने चितालंका में मतदान किया है।
वही उपचुनाव में गए चिकपाल पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी की मौत
हो गई है । आज सुबह उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी । चिकपाल के 175 पोलिंग बूथ
क्रमांक के पीठासीन अधिकारी का नाम चंद्रप्रकाश ठाकुर है । जिनकी तबियत
बिगड़ने पर कटेकल्याण हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो
गई । वहीं दंतेवाड़ा उपचुनाव में निलवाया मतदान केंद्र में अब तक एक भी वोट
नही पड़ा, जबकि यहां मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन एक भी मतदाता
अभी तक बूथ में मतदान करने नहीं पहुंचा है । कांग्रेस प्रत्याशी देवती
कर्मा, बेटी तूलिका कर्मा और उनके बेटे छबींद्र कर्मा ने फरसपाल के बूथ
क्रमांक 2 में पहुंचकर मतदान किया है । ईवीएम बिगड़ने से यहां एक घंटे देर
से मतदान शुरू हुआ था ।
उधर पोलिंग बूथ से एक किलोमीटर की दूरी पर एक आईईडी बम बरामद हुआ है, लेकिन ग्रामीणों में नक्सलियों की खौफ देखने को नहीं मिल रहा है | दंतेवाड़ा में 18 हजार सुरक्षाबल के जवान मौजूद है और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है | बता दें कि दन्तेवाड़ा विधानसभा में कुल 1 लाख 88 हजार 624 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 784 है, वही महिला मतदाता 98 हजार 876 है | कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है |



