
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा आयुक्त राहुल देव के निर्देश पर सी.एस.ई.बी. चौक से आगे अप्पू गार्डन के सामने मुख्य मार्ग पर निगम द्वारा ’’ लव कोरबा ’’ सेल्फी जोन का निर्माण कराया गया है । यह सेल्फी जोन लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है । जैसा की सब जानते है कि कोरबा की पहचान औद्योगिक नगरी की रूप में होती है इसलिए उद्योगों की थीम पर बनाए गए ’’ लव कोरबा ’’ सेल्फी जोन से एक ओर जहां उक्त स्थान को नया लुक मिला है | वहीं दूसरी ओर इसमें अपने कोरबा शहर से प्रेम करने का संदेश छिपा है । उक्त सेल्फी जोन में ’’ लव कोरबा ’’ के साथ अपनी सेल्फी लेने प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही हैं । कोरबा वासियों द्वारा निगम के इस रचनात्मक कार्य की सराहना व स्वागत किया जा रहा है ।