पटना | कदमकुआं थाना क्षेत्र के पश्चिमी लोहानीपुर निवासी इंजीनियर विष्णु कुमार को जोमैटो फूड सप्लाई एप से ऑर्डर कर 100 रुपये का खाना मंगवाना महंगा पड़ गया । खाने की खराब गुणवत्ता और कम मात्रा के कारण रुपये वापसी के लिए उन्होंने गूगल सर्च इंजन से कस्टमरकेयर को संपर्क किया तो उनके बैंक अकाउंट से 77 हजार रुपये गायब हो गए । जालसाजी का शिकार होने पर विष्णु ने कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई । इसके बाद वह पुलिस और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आला अफसरों से मिले । उपभोक्ता फोरम में भी शिकायत की, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई ।
जिस लड़के के साथ धोखाधड़ी हुई है, वो एक इंजीनियर है उनका नाम विष्णु है और वह बिहार के पटना में रहता है | घटना 10 सितंबर की है, विष्णु ने एक ऑफर का इस्तेमाल करते हुए जोमैटो ऐप से 100 रुपए का खाना ऑर्डर किया | खाना जब आया, तो विष्णु को उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं लगी | उसने डिलिवरी बॉय से कहा कि वो खाना वापस करना चाहता है और अपना पैसा वापस चाहता है | डिलिवरी बॉय ने विष्णु से कहा कि वो जोमैटो के कस्टमर केयर पर कॉल करे | गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करे और वहां बात करे |
जिसके बाद विष्णु ने ऐसा ही किया, गूगल पर सर्च करने के बाद जो पहला नंबर सामने आया , उसमें कॉल लगाया | कुछ देर बाद उसे एक आदमी ने कॉल किया | उस आदमी ने खुद को जोमैटो का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताया | विष्णु से कहा कि पैसा रिटर्न होने से पहले उसे 10 रुपए देने होंगे | उसके बाद पैसे अकाउंट में वापस आ जाएंगे | इसके बाद उस आदमी ने विष्णु को फोन पर एक लिंक भेजी | विष्णु ने उस लिंक को खोलकर उसमें दिए गए निर्देश फॉलो किए और 10 रुपए जमा कर दिए | उसे लगा कि अब उसके पैसे वापस आ जाएंगे | लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, पैसा वापस आना तो दूर उसके अकाउंट से कुछ ही मिनटों के अंदर 77 हज़ार रुपए कट गए | ये पैसे पेटीएम के जरिए अलग-अलग ट्रांसफर हो गए | उसके बाद से ही विष्णु पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है |