इंस्टाग्राम में स्टेटस चेक करना युवक को पड़ा महंगा , सड़क दुर्घटना में मौत |

0
9

 मोबाइल फोन इस शताब्दी का अभूतपूर्व चमत्कार है । यह छोटा-सा उपकरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन कर आज विश्व में सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला यंत्र बन गया है । नि:संदेह मोबाइल फोन के असंख्य लाभ हैं । भारत सहित विश्व के अनेक देशों में पिछले कुछ समय के दौरान हैडफोन लगाकर सड़कों पर घूमना, रेलवे ट्रैक पार करना या दोपहिया और चौपहिया वाहन और यहां तक कि साइकिल या रिक्शा चलाना फैशन बन गया है | आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के पास एनड्राइड मोबाइल है । तमाम लोग सोसल मीडिया से जुड़े हैं और सड़क पर मोबाइल के इस्तेमाल से आए दिन हादसे हो रहे हैं । ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आ रही है जो आपको हिला कर रख देगी  | एक युवक की मौत इस कारण से हो गई कि वह कार चलाते समय स्टेटस अपलोड कर रहा था । सड़क से उसका ध्यान हटा और सीधे मौत के मुंह में समा गया । 

 बताया जा रहा है कि  नेहरू नगर निवासी  24 वर्षीय शीतांशु द्विवेदी बीती देर रात अपने दोस्त को छोडऩे मंगला चौक गया था । शीतांशु जब दोस्त को छोड़कर जब दोस्त को छोड़कर वापिस आ रहा था तो गौरव पथ रोड पर गाड़ी चलाते हुए वह इंस्टाग्राम में स्टेटस चेक करने लगा । इस दौरान कार चलती रही और युवक इंस्टाग्राम में स्टेटस अपलोड करता रहा । शीतांशु का ध्यान सड़क से हट गया और पलख झपकते ही उसकी कार किसी वाहन से टकरा गई । कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार , सड़क किनारे बने घरों में घुस गया । इस भीषण हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।