जांजगीर चांपा के मालखरौदा इलाके में मामली विवाद में पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी | आगजनी में महिला लगभग 91 प्रतिशत जल गई | जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में भर्ती कराया गया | जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल रायगढ़ रेफर किया गया है । घटना को अंजाम देने बाद से आरोपी पति फरार है | पुलिस आरोपी पति के खिलाफ अपराध कायम कर तलाश में जुट गई है | फ़िलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है ।
घटना कलमी गांव की है | बताया जा रहा है कि रमशीला साहू का अपने पति नारायण साहू के विवाह के 25 साल बाद भी इनके कोई संतान नहीं है । इस वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते रहता था । इसी बात को लेकर दोनों में फिर से विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि नारायण अपनी पत्नी को जलाने की धमकी देने लगा । बात और बढ़ी तो नारायण ने रमशीला पर पेट्रोल उड़ेल दिया और आग लगाकर फरार हो गया | आग लपटों में घिरी रमशीला की चीख-पुकार सुनकर पडोसी पहुँचे और आग बुझाकर पीड़िता को सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल पहुँचाया । मगर तब तक वो 91 प्रतिशत जल चुकी थी जिसे इलाज के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । फिलहाल पुलिस फरार पति की तलाश में जुट गई है ।