उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]
रायगढ़ | रायगढ़ के एक फर्नीचर के दुकान में भीषण आग लग गई । इस आगजनी में करोड़ों के फर्नीचर जलकर राख हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । आग लगने का कारण अज्ञात है ।
घटना रायगढ़ के जूटमिल चौकी क्षेत्र का है , यहां पर सुनील सिंघल का तीन मंजिला घर है । घर पर ही फर्नीचर का गोडाउन और शो रूम है । तड़के सुबह तीन बजे के आसपास फर्नीचर के शो रूम में भीषण आग लग गई । देखते ही देखते ये आग तेजी से पूरे मकान में फैल गई । जिस वक्त ये आगजनी हुई उस वक्त घर के लोग सो रहे थे । आसपास के लोगों की सूझबूझ से घर मे सो रहे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया । घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई । सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची । जब तक के आग और भी भीषण हो गई थी । 12 दमकल की गाड़ियों की मदद से जैसे तैसे कई घंटों की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।



