डीजीपी डीएम अवस्थी ने सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है | नीलबनित थानेदार का नाम रघुबीर सिंह ठाकुर बताया जा रहा है | बतादें कि डीजीपी को डीएम अवस्थी को सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना इलाके में ट्रकों से अवैध वसूली सूचना मिली थी | जिसपर उन्होंने सरगुजा आईजी को जांच के आदेश दिये थे | बताया जाता है आईजी द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी के ऊपर जो शिकायत थी वह सही पाई गई | इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी थाना प्रभारी रघुबीर सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है |
गौरतलब है कि डीजीपी ने 13 जून को राज्य भर के थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित किया था | जिसमे उन्होंने स्पष्ट किया था कि किसी भी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार और अवैध वसूली बर्दाश्त नही कि जायेगी और इसमें संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी | डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के भ्रष्टाचार संबंधी मामलों की जांच हेतु पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक एससी द्विवेदी के नेतृत्व में राज्य सतर्कता सेल का गठन किया गया है |
