Saturday, September 21, 2024
HomeCrimeअमित जोगी और मंतूराम पवार के बाद ,अब पूर्व मुख्यमंत्री रमन से...

अमित जोगी और मंतूराम पवार के बाद ,अब पूर्व मुख्यमंत्री रमन से सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता ने भी वॉइस सैंपल देने से किया इंकार |

पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता को अंतागढ़ टेप काण्ड  मामले वायस सैंपल देने के लिए डॉ पुनीत गुप्ता को तलब किया गया था । जिसके बाद आज सुबह  पुनीत गुप्ता अपने पिता डॉ जीबी गुप्ता और अपने वकील के साथ SIT दफ्तर पहुंचे । डॉ पुनीत गुप्ता से लगभग घंटे भर तक पूछताछ हुई, जिसके बाद वो SIT दफ्तर से निकल गये । इस दौरान डॉ पुनीत गुप्ता ने  अपना वायस सैंपल देने से इंकार कर दिया ।


डॉ पुनीत गुप्ता के वकील ने साफ किया कि पुनीत गुप्ता ने अपना वायस सैंपल नहीं दिया है । उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में SIT गठन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है, ऐसे में वायस सैेंपल देने का सवाल ही नहीं उठता । बतादें कि इससे पहले भी केस में आरोपी बनाए गए अमित जोगी और मंतूराम पवार SIT ऑफिस पहुंचे थे | उन्होंने भी वायस सैंपल देने से इंकार कर दिया था ।

दरअसल ,अंतागढ़ टेपकांड मामले में किरणमई नायक की शिकायत पर पंडरी थाने में मंतूराम पवार, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, डॉ. पुनीत गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ FIR  दर्ज की गई है |  IPC 1860 की धारा 406, 420 171-ई, 171-एफ, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है |  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 9 और 13 के तहत भी मामला दर्ज है  |  

SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img