Saturday, September 21, 2024
HomeCrimeअधिकारी को ब्लैकमेल करना कथित पत्रकार को पड़ा महंगा , पुलिस ने...

अधिकारी को ब्लैकमेल करना कथित पत्रकार को पड़ा महंगा , पुलिस ने किया गिरफ्तार |

 जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ब्लैकमेल करने के आरोप कथित पत्रकार गिरफ्तार | आरोपी कथित पत्रकार का नाम सुशांत गौतम है और वह बिलासपुर जिले के पेंड्रा का रहने वाला है |  बताया जाता है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल धृतलहरे शिकायत दर्ज कराइ थी | जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था | जिसे पुलिस उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया है | 

बताया जाता है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल धृतलहरे किए गए काम में गड़बड़ी होने का हवाला देकर कथित पत्रकार सुशांत  ब्लैकमेल कर रहा था |सीएल धृतलहरे  के मुताबिक   गौतम उसे जातिगत गाली गलौज करते हुए बस्तर तबादला करवा देने की धमकी दे रहा था | जिस पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस और आलाअधिकारियों से की थी | उन्होंने बताया कि सुशांत गौतम अपने आप को पत्रकार बताकर  25 हजार रूपए की मांग कर रहा था |  पैसे नहीं देने पर खबर मीडिया में प्रकाशित करा देने की धमकी दे रहा था | उन्होंने बताया कि विज्ञापन के नाम पर भी कार्यालय में आकर पैसे मांग रहा था | इसके बाद र कर्मचारियों से पैसा इकठ्ठा कर 3 हजार रूपए दिए गए थे |  लेकिन आरोपी 25 हजार रूपए की मांग में अड़ा रहा और मीडिया में खबर दिखाकर नौकरी खा लेने की धमकी देता रहा |  जिसके बाद इसकी शिकायत अधिकारी ने थाने में की गई | 

SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img