पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र से खकरा नदी बहती है। तराई क्षेत्र होने के चलते यहां जीव-जंतुओं की भरमार होती है । इसमें मगरमच्छों की तादाद अधिक रहती है । कई बार भोजन की तलाश में यह जानवर सड़कों तक भी पहुंच जाते हैं। कुछ इसी तरह शुक्रवार देर रात एक मगरमच्छ भिकारीपुर रोड के पास सड़क पर पहुंच गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मर गया । सुबह रोशनी होने पर ग्रामीणों ने मगरमच्छ के शव को देखा । सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई । टीम मगरमच्छ का पोस्टमार्टम कराएगी । पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में खकरा नदी पर रपटा पुल बना है । मगरमच्छ को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | मगरमच्छ की लंबाई करीब 6 फीट बताई जा रही है।
