दंतेवाड़ा / नक्सलियों ने अगवा किये दो इंजीनियर समेत तीन लोगों को रिहा कर दिया है | बता दें कि शुक्रवार शाम को PMGSY के दो इंजीनियर समेत तीन लोगों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था | दंतेवाड़ा के मुलेर से कका़ड़ी तक सड़क बननी थी इलाके में इसी के सर्वे के लिये कल शाम तीनों गये हुये थे। तभी नक्सलियों ने इन तीनों का अपहरण कर लिया। तीनों के नाम टेक्निकल अस्टिटेंट जनपद एम एल वाडिया, सब इंजीनियर अरुण मराबी और रविकान्त सारथी है। नक्सलियों की कैद से आजाद होकर तीनों अपहृत सकुशल अरनपुर पहुंच गए हैं | दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है |
इस मामले में
एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि तीनों लोग एक सुरक्षित इलाके में है, इन लोगों को अपहरण करने के पीछे
कई मुद्दे थे। उन्होने कहा कि उन्हे रिहा करवाने के लिए लिए ग्रामीणों और
पत्रकारों से कहा गया था कि वे इस मामले में सहायता करें।
