Saturday, July 6, 2024
HomeTechnologyछत्तीसगढ़ में CM विष्णुदेव साय की विशेष पहल: अब मजदूर के बच्चे...

छत्तीसगढ़ में CM विष्णुदेव साय की विशेष पहल: अब मजदूर के बच्चे भी बनेंगे अफसर, प्रदेश के 10 जिलों में निशुल्क कोचिंग जुलाई से होगी शुरू

ZTE Yuanhang 3D: ZTE ने चीनी बाजार में ZTE Yuanhang 3D लॉन्च कर दिया है. नया ZTE स्मार्टफोन 3D डिस्प्ले का साथ आता है जो कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड 3D इफेक्ट्स प्रदान करती है. ZTE का यह स्मार्टफोन Unisoc T760 प्रोसेसर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी से लैस है. यहां हम आपको ZTE Yuanhang 3D के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

ZTE Yuanhang 3D की कीमत
इस स्मार्टफोन को CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपए) की कीमत में पेश किया गया हैं जिसमें एक मात्र कॉन्फिगरेशन 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. इसे सिंगल कलर ऑप्शन स्टार ब्लैक में पेश किया गया है.

ZTE Yuanhang 3D के स्पेसिफिकेशंस
ZTE Yuanhang 3D में 6.58 इंच की LCD 3D डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल HD रेजोल्यूशन 1,080×2,408 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 401ppi पिक्सल डेंसिटी है. ग्लासेस-फ्री 3डी डिस्प्ले 60-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करती है. यह एआई हेड ट्रैकिंग और एआई 2डी-3डी रियल टाइम कन्वर्सेशन के साथ लेंटिकुलर ग्रेटिंग 3डी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है.

इस स्मार्टफोन में Mali-G57 MC4 GPU के साथ Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज के मामले में इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4X RAM और 128GB EMMC इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. ZTE Yuanhang 3D एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyOS13 पर काम करता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑटोफोकस सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इस फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular