Site icon News Today Chhattisgarh

लॉकडाउन मे जोमैटो कर सकती है शराब की होम डिलीवरी ? ये है कंपनी का प्लान

दिल्ली वेब डेस्क / देशभर में बढ़ती शराब की मांग को देखते हुए अब फूड डिलीवरी एप जोमैटो शराब की होम डिलीवरी करने की तैयारी कर रही है । लॉकडाफन के बाद जोमैटो ने भारत के बहुत से शहर में ग्रोसरी डिलीवरी की शुरुआत कर चूका है ।


25 मार्च 2020 से देश भर में लॉकडाउन जारी है । तब से ही देशभर की तमाम शराब दुकानें मे ताला लटका हुआ था । इसी सप्ताह केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी  कर शराब दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी है । शराब दुकान खुलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा | लोग घंटों लंबी लाइनों में लग रहे है । इस दौरान कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडी तो कई इलाके ऐसे भी रहे जहां लोग नियमों का पालन करते हुए दिखाई दिए | सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के पालन के लिए पुलिस प्रशासन भी सख्त रहा इसके बावजूद कई जगहों पे इसका पालन नहीं हो पारा है।  

सरकारों ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने का भी एलान किया। दिल्ली सहित और कई राज्यों मै सरकार शराब पर 70 से 75 फीसदी कोरोना फीस लगा रही है। वही  कई राज्यों में दुकानो  का समय निर्धारित किया गया है । दिल्ली मे तो शराब लेने के लिए मास्क पहना अनिवार्य कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार Zomato ने शराब के बड़े संगठन इंटरनेशनल स्पिरीट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) को एक प्रस्ताव भेजा है. जोमैटो सीईओ मोहित गुप्ता की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव में शराब की होम डिलीवरी शुरू करने की पेशकश की गई है. कंपनी ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब घर पर ही डिलीवर करना चाहती है.


मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि शराब की होम डिलीवरी कोरोना वायरस को दूर रखने का सही तरीका हो सकता है. हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने घर पर ही शराब की डिलीवरी की इजाजत दी है | इसी तरह पंजाब सरकार ने भी अपनी शराब की दुकानों को खोलने के साथ होम डिलीवरी की मंजूरी देने का फैसला किया है |

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोमैटो के सीईओ मोहित गुप्ता ने कहा है कि  ‘अगर टेक्नोलॉजी की मदद से शराब की होम डिलीवरी की जाती है, तो शराब की खपत को बढ़ावा दिया जा सकता है।’ जोमैटो ने कहा है कि वो उन्हीं जगहों पर यह सुविधा देगी जहां कोरोना वायरस का संक्रमण कम है।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य को शराब पर एक्साइज ड्यूटी से 10-15 फीसद राजस्व आता है। राज्य के खुद के टैक्स रेवेन्यू श्रेणी में एक्साइज ड्यूटी दूसरे या तीसरे नंबर पर आती है, पहले नंबर पर वस्तु और सेवा कर यानी जीएसटी आता हैं । छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों मै से एक है जहा सब से ज्यादा शराब की बिक्री होती है।

Exit mobile version