अफरीदी फाउंडेशन के समर्थन को लेकर युवराज ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहा- इंसानियत के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा 

0
4

स्पोर्ट्स डेस्क / कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में युवराज सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिदी अफरीदी की मदद की अपील की थी | इस अपील की वजह से युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर नफरत का शिकार होना पड़ा | हालांकि युवराज सिंह ने कहा है कि वह किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहते थे | इसके साथ ही युवराज ने यह भी साफ किया कि वह इंसानियत के हक में बात करते रहेंगे | 

युवराज ने बयान जारी कर कहा, ”मुझे समझ नहीं आता एक मैसेज की वजह से इस तरह के रिएक्शन सामने क्यों आए | मेरी कोशिश हर देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों तक मदद की अपील पहुंचाने की है | मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था|”

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1245295251385958400?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1245295251385958400&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fcricket%2Fyuvraj-singh-says-he-is-indian-first-but-always-stand-with-humanity-1340216

युवराज सिंह ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि वह इंसानियत के लिए आवाज उठाना जारी रखेंगे | उन्होंने कहा, ”मैं एक भारतीय हूं और मुझे इस बात पर गर्व है | लेकिन मैं हमेशा इंसानियत के साथ खड़ा रहूंगा|”

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1244873490303340544

दरअसल युवराज सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में छेड़ी गई मुहिम में ज्यादा से ज्यादा मदद करने की अपील की | शाहिद अफरीदी अपने संगठन के जरिए पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से बने मुश्किल हालात में लोगों को मास्क और खाना मुहैया करवा रहे हैं | युवराज के अलावा हरभजन सिंह ने भी अफरीदी की सराहना की थी | हरभजन को भी युवराज की तरह अफरीदी की मदद की अपील करने के चलते ट्रोल का शिकार होना पड़ा |