भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर  यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का एलान , सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशन पोस्ट , कहा – 2 वर्ल्ड कप जीतना करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि 

0
11

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है | यूसुफ पठान क्रिकेटर इरफान पठान के भाई हैं. यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है | दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने भारत के लिए 57 वनडे मैचों में 810 रन बनाए, वहीं 22 टी20 मैचों में उनके नाम 236 रन रहे |  यूसुफ पठान ने 2 वनडे शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके. यूसुफ ने 33 वनडे और 13 टी20 विकेट भी अपने नाम किये | 

यूसुफ पठान ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने संन्यास का ऐलान किया | उन्होंने बेहद ही भावुक संदेश पोस्ट कर अपने फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया |  यूसुफ पठान ने लिखा, ‘मुझे याद है जिस दिन मैंने पहली बार भारत की जर्सी पहनी थी | मैंने ही सिर्फ वो जर्सी नहीं पहनी थी, वो जर्सी मेरे परिवार, कोच, दोस्त और पूरे देश ने पहनी थी | मेरा बचपन, जिंदगी क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द बीता और मैं अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और आईपीएल क्रिकेट खेला. लेकिन आज कुछ अलग है | आज कोई वर्ल्ड कप या आईपीएल फाइनल नहीं है लेकिन ये उतना ही अहम दिन है | आज बतौर क्रिकेटर मेरे करियर पर पूर्ण विराम लग रहा है |  मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान करता हूं | ’

आईपीएल में यूसुफ ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर शतक जमाया था. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है | आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 30 गेंद में शतक लगाया था | यूसुफ पठान ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था |  2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया मुकाबला उनके टी-20 करियर का आखिरी मैच था | वहीं, 2008 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने वनडे करियर का आगाज किया था | यूसुफ ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2012 में खेला था |