1993 मुंबई बम धमाके के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे टाइगर मेमन के भाई युसूफ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल में मौत

0
11

नासिक वेब डेस्क / 1993 के मुंबई बम धमाके के आरोपी और अंडरवर्ल्‍ड गैंगस्‍टर टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल में मौत हो गई है | मौत का कारण फ़िलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है | वह नासिक सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था | शुरुआती जानकारी के आधार पर इसे हार्ट अटैक मानकर जेल प्रशासन जांच कर रहा है |  उसके शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है | 

गौरतलब है कि साल 1993 में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक के बाद हुए 12 बम धमाकों से कांप उठी थी। 12 मार्च को दो घंटे और 10 मिनट के अंदर हुए इन 12 धमाकों की चपेट में आकर करीब 317 लोग मारे गए थे। इस धमाके में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का नाम भी आया था। इसी घटना के बाद दाऊद भारत छोड़ कर भाग गया था। इसी मामले में गिरफ्तार किए गए यूसुफ के एक और भाई याकूब मेमन को साल 2015 में फांसी दे दी गई थी।