मुंबई / तकनीक के इस दौर में सोशल मीडिया अकाउंट हैक होना ज्यादा बड़ी बात नहीं है | लेकिन हैकिंग के बाद इन अकाउंट से शेयर होने वाले मैसेज और पोस्ट आपत्तिजनक और गैर जिम्मेदाराना होते हैं | अब तक जेफ बिजोस, एलोन मुस्क, वॉरेन बफेट, बराक ओबामा, जोए बिडेन और बिल गेट्स सहित दुनिया की कई बड़ी हस्तियों और संस्थानों के अकाउंट हैक चुके हैं | इन सबके अकाउंट हैक होने के बाद एक खास तरह के पोस्ट और मैसेज शेयर किए गए, जिनमें किसी आपदा या घटना के राहत के लिए लोगों से मदद की गुहार की जाती है |
इतना ही नहीं लोगों से क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन भी देने को कहा है | अब, भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाती के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है | कैरी मनाती का असली नाम अजेय नागर है, उनका यूट्यूब चैनल कैरी इज लाइव आज सुबह हैक हो गया | उन्होंने ट्विटर पर यूट्यूब से इस मामले में मदद मांगी है | कैरी मिनाती ने लिखा,”यूट्यूब इंडिया, मेरा चैनल कैरी इज लाइव हैक हो गया है, तुरंत मदद की जरूरत है |” कैरी मिनाती के इस ट्वीट पर यूट्यूब ने तुरंत प्रतिक्रिया दी | यूट्यूब ने लिखा,”हमें खेद की आपके साथ ऐसा हुआ | “
कैरी मिनाती के यूट्यूब अकाउंट से उनके फैंस को एक निश्चित यूआरएल के जरिए बिटकॉइन दान करने के लिए कहा गया है | हैकर ने दान और बिटकॉइन के लिए यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन और अकाउंट से जुड़ी जानकारी को बदल दिया | इसके बाद कैरी मिनाती ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे | इस परिस्थिति में ट्विटर पर उनके कई फैंस और यूजर्स परेशान हो रहे हैं, तो कई लोग इस पर जोक्स और मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं |
यहां देखिए यूजर्स के रिएक्शन