Site icon News Today Chhattisgarh

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला! इंदिरा गांधी अस्पताल में तैयार होगा मेडिकल कॉलेज, बेहतर इलाज के साथ युवाओं को मिलेगा रोजगार

दिल्ली सरकार द्वारका के सेक्टर-9 स्थित इंदिरा गांधी हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने जा रही है। मेडिकल कॉलेज द्वारका सेक्टर-17 में बनाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के बनने के बाद जहां हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को पंख लगेंगे। वहीं, चिकित्सा व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली और सशक्त होगी। आम लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलने के साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह मेडिकल कॉलेज साल 2025 तक बनकर तैयार होगा। शुरुआत में छात्रों को एमबीबीएस पाठ्यक्रम ऑफर किए जाएंगे। इसके बाद एमडी, एमएस, डीएम आदि की मेडिकल डिग्री दी जाएगी।

द्वारका में इंदिरा गांधी अस्पताल, दिल्ली सरकार का अस्पताल है। इस सरकारी अस्पताल में प्राइवेट मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि सात वर्षों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव आया है। केवल मेडिकल क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं हो रहा, बल्कि नए डॉक्टर भी तैयार हो रहे हैं और बेड की संख्या बढ़ी है। इंदिरा गांधी अस्पताल में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद दिल्ली डॉक्टरों की नई फौज तैयार होगी। डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्टूडेंट्स की पढ़ाई के साथ शोध पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि यह मेडिकल कॉलेज शोध और मौलिकता का पावर हाउस बनकर उभरे।

Exit mobile version