बाइक से गांजा तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार, अन्य साथी हुए फरार, युवक के पास से 5 किलो गांजा बरामद

0
11

रायपुर / छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने गांजा तस्करी करते गुरुवार देर रात एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से 5 किलो गांजा बरामद हुआ। हालांकि इस दौरान उसके अन्य साथी भागने में सफल हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोनडोंगरी का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार कुछ लोग सोनडोंगरी क्षेत्र में गांजा लेकर पहुंचने वाला है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की और अवधपारा तालाब के पास देर रात बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को धर दबोचा।

ये भी पढ़े : एक यात्री की जिद्द से रेलवे को लाखों का नुकसान, अकेली सवारी के लिए रेलवे ने चलाई राजधानी एक्सप्रेस, युवती को दी गई सुरक्षा के साथ 535 KM का सफर, रेलवे की दरियादिली बन गई यादगार

पकड़ा गया आरोपी सुनील मंढोतिया, शंकर नगर क्षेत्र के केशव हाईट्स का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से 4.8 किलो गांजा बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।