ओडिशा के गजपति जिले में अंधविश्वास ने एक निर्दोष जान ले ली। मोहना थाना क्षेत्र के मालसापदर गांव में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों का मानना था कि वह व्यक्ति काला जादू करता था, जिससे गांव की एक महिला की मौत हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने पहले उसका गला घोंटा, फिर उसके गुप्तांग काट दिए और शव को हरभंगी बांध में फेंक दिया। रविवार सुबह शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस मामले में जी. उदयगिरि के एसडीपीओ सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि मृतक को पहले धमकाया गया था, जिसके चलते वह गंजम जिले में अपने ससुराल चला गया था। उसने अपनी साली को अपने मवेशियों की देखरेख की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन जब वह शनिवार को जानवरों को लेने गांव लौटा, तब कुछ ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और उसकी हत्या कर दी।
यह कोई पहली घटना नहीं है जब अंधविश्वास और काला जादू के संदेह में किसी निर्दोष की जान गई हो। पुलिस प्रशासन ने लोगों से कानून अपने हाथ में न लेने और अंधविश्वास से दूर रहने की अपील की है। अधिकारी आश्वस्त कर रहे हैं कि सख्त कार्रवाई होगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
