Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के धमतरी में होम आइसोलेशन में रखे गए युवक ने लगाई फांसी ,15 मार्च को बैगलोर से लौटा था युवक , मौत का कारण स्पष्ट नहीं , जांच में जुटी पुलिस 

रिपोर्टर – विनोद चावला 

धमतरी। जिले के सिहावा थाना क्षेत्र में होम आईसोलेशन में रखे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।बताया गया कि सिहावा थानांतर्गत ग्राम टाँगापानी निवासी 35 वर्षीय गनपत मरकाम बोरवेल्स मशीन में काम कर रहा था।इसी सिलसिले में वह कुछ पहले बेंगलुरु गया हुआ था ।काम खत्म होने पर वह 20 मार्च को  बेंगलुरु से अपने गांव वापस लौटा था। 

अन्य राज्य से लौटने के कारण कोरोना की वजह से शासन के नियमानुसार उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया था। लेकिन होम आइसोलेशन में रखे होने के बावजूद वह बाहर घूमने-फिरने निकल जाता था।इसी बीच गनपत की लाश सोमवार की सुबह गांव के तालाब के पास  पेड़ में फांसी पर लटकी मिली।इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि होम आइसोलेशन में रखे युवक ने आत्महत्या की है कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस जांच में जुट गई है।

Exit mobile version