छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में घर से महज 100 ​मीटर दूर मिली युवक – युवती की लाश, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

0
8

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के बतौली सुवारपारा में एक युवक-युवती का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं गांव में मातम का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक बतौली थाना पुलिस ने युवक और युवती के शवों की पहचान की जा चुकी है। ये शव दिलीप पैकरा (21) और नाबालिग युवती का बताया जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि जहां शव मिला है वहां से युवती का घर महज 100 मीटर दूरी पर स्थित है।

इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला नजर आ रहा है। जिसमें लकड़ी से मारकर दोनों की हत्या की गई है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और डॉग स्क्वायड मौके की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संभवतः शव दो-तीन दिन पुराना है और शव को पैरावट में छिपा दिया गया था।

प्रेम संबंध की दृश्टीकोण से भी की जा रही तहकीकात

पुलिस इस मामले में प्रेम संबंध के दृश्टीकोण से भी जांच कर रही है। सूत्र बताते है कि संभवतः युवक युवती से मिलने उसके घर के पास आया हो और उन्हें घर के किसी सदस्य का अन्य किसी ने देख लिया हो। हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अनुमान इसी बात के लगाएं जा रहे है।