अफरोज खान
सुरजपुर / जिले के जनपद पंचायत प्रतापपुर के युवा अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने जनपद पंचायत के अधिकारों में वृद्धि करने का मांग किया है। पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जयंती अवसर पर जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के विभिन्न मदों में राशि योजनाओं का क्रियान्वयन एवं मानिटरिंग अधिकारों में वृद्धि हेतु राज्य स्तरीय कमेटी गठन का ऐतिहासिक निर्णय लिया है इसके लिए पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव का जनपद सदस्य संघ छत्तीसगढ़ आभार प्रकट किया है साथ में आहरण संवितरण का अधिकार सभी वित्तीय फाइलों में अभिस्वीकृति का अधिकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी के गोपनीय चरित्रावली लिखने का अधिकार जनपद पंचायत विकास हेतु एक निश्चित राशि की व्यवस्था 15वें वित्त आयोग की राशि पूर्व की तरह 20% जिला पंचायत 30% जनपद पंचायत और 50% ग्राम पंचायतों को प्रदान करने की मांग की है।
नगर पंचायत अध्यक्षों के समान जनसंख्या को अनुपात मानकर जनपद अध्यक्ष को अध्यक्ष निधि एक करोड़ की व्यवस्था कराया जाए, जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 101 है उस अनुरूप क्षेत्र में दौरा हेतु शासकीय वाहन एवं दौरा भत्ता जोकि 10 दिवस का है उसे 20 दिवस किया जाए साथ ही 2007 के आदेश अनुसार 10,000 की पात्रता जनपद अध्यक्ष को है जबकि आज 13 वर्षों पश्चात महंगाई का दर 2 गुना से भी अधिक है इसलिए राशि को भी दोगुना किया जाए। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बेसहारा गरीब गंभीर बीमार व्यक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य शेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों को मदद किया जा सके इसके लिए कम से कम 10 लाख का स्वेच्छा अनुदान भी प्रदान किया जाए। भौगोलिक दृष्टिकोण से भी साथ में समस्त जनपद सदस्य को उनके क्षेत्र हेतु जनपद सदस्य निधि की व्यवस्था दस- दस लाख कराया जाए।
ये भी पढ़े : खूंखार बदमाश ने रची हत्या की साजिश ,अंजाम देने से पहले चढ़ा पुलिस के हत्थे, 4 बंदूक और सात जिंदा कारतूस बरामद
जनपद अध्यक्ष जगतलाल आयाम ने यह भी कहा है कि जबकि विधानसभा क्षेत्र में लगभग तीन लाख की जनसंख्या है एवं एक विधायक तकरीबन तीन लाख जनता का प्रतिनिधित्व करता है एवं एक जनपद अध्यक्ष लगभग डेढ़ लाख जनता का प्रतिनिधित्व करता है वही जनता उन्हें भी चुनकर विधानसभा भेजती है और वही जनता एक जनपद अध्यक्ष को भी अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनकर जनपद पंचायत में भेजती है इसके बावजूद जनपद अध्यक्ष की शासन के द्वारा 15 वर्षों से लगातार उपेक्षा किया जा रहा है ऐसे में या कहीं ना कहीं जो जनता अध्यक्षों को चुनकर जनपद सदस्यों को चुनकर जनपद पंचायत में अपने अधिकार एवं हक के लिए भेजा है उनके साथ अन्याय है छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों के पश्चात पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टीएस बाबा के अद्भुत नेतृत्व क्षमता एवं जन घोषणा पत्र के जनक जिन्होंने छत्तीसगढ़ के कोने कोने में जाकर जन जन का अभिमत लिया जनप्रतिनिधियों का भी अभिमत दिया एवं जन घोषणा पत्र में वित्तीय शक्ति एवं प्रशासनिक शक्ति जनपद अध्यक्षों को देने की बात प्रमुख रूप से कही गई है। सरकार को शीघ्र जन घोषणा पत्र पर अमल करते हुए पूर्ण किया जाना चाहिए साथ में पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव जी से छत्तीसगढ़ जनपद सदस्य संघ मांग करती है कि उपरोक्त मांग पर संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर पूर्ण किया जाना चाहिए।