
बालासोर (ओडिशा): मंगलवार को बालासोर हादसा विधायक की कार से जुड़ा एक दर्दनाक मामला सामने आया। जिले के सिमुलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुझाड़ी चक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक तेज़ रफ्तार कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि कार में पश्चिम बंगाल के हावड़ा (उत्तर) से विधायक गौतम चौधरी अपने परिवार के साथ पुरी से लौट रहे थे। मृतक की पहचान साजनपुर गाँव निवासी और बासुदेवपुर हाई स्कूल में कार्यरत चपरासी राधाकांत लेंका के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक की कार और लेंका की बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। हादसे की तीव्रता इतनी थी कि लेंका गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सिमुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
टक्कर से दोपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टुकड़ों में बिखर गया। कार को भी काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन विधायक और उनका परिवार सुरक्षित हैं।
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और वाहन को फोरेंसिक जांच के लिए ज़ब्त कर लिया है। विधायक और वाहन में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान खंगाले जा रहे हैं।