हिरासत में युवक की मौत, फांसी पर लटका मिला शव, परिजनों ने कहा- पुलिस ने हत्या कर लटकाई लाश

0
39

ग्रेटर नोएडा: उत्तरप्रदेश पुलिस अपनी करतूतों से हमेशा सुर्खियों पर रहती है. इस बार फिर पुलिस का दामन दागदार हुआ है. पुलिस चौकी के अंदर एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के लिए पुलिस ने युवक को चौकी में लाकर बंद किया था. पुलिस कस्टडी में मौत के बाद परिजनों ने मर्डर का आरोप लगाया है.

ग्रेटर नोएडा में पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत हो गई. चिपियाना पुलिस चौकी के अंदर योगेश नाम के युवक का शव फांसी पर लटका मिला. योगेश को लड़की भगाने के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए चौकी लेकर आई थी. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने हत्या करके लाश को फांसी पर लटका दिया.

ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र की चिपयाना चौकी में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक को लड़की भगाने के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आई थी. इस दौरान युवक का शव फांसी पर लटका मिला है.